टशन दिखाना पड़ गया भारी! हूटरबाजों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, करीब चार लाख का चालान

Greater Noida West: बारात के नाम पर सड़क पर हुडदंगई दिखाना बारातियों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार देर रात पुलिस ने पांच गाड़ियों को सीज कर दिया था। अब 14 वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। इन वाहनों पर 3 लाख 94 हजार रुपये के चालान काटे गये हैं।

इसे भी पढ़ें-अमीरजादों ने ऐसे उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, मंडप से पहले बारात पहुंची थाने

क्या है पूरा मामला

रविवार रात सेक्टर-37 के पास कार के काफिले का राहगीरों ने वीडियो बनाया। जिसमें तेज रफ्तार कार में हूटर बजाते और सड़क पर नोट लूटाने का वीडियो सामने आया। इस वीडियो को कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया। वीडियो देखते ही हरकत में आए डीसीपी ट्रैफिक ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस को पता चला कि ये वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गौर चौक पर कार के काफिले को रुकवाया और तत्काल पांच वाहनों को सीज कर दिया। जिसे बाद में बिसरख थाने ले जाया गया। इन वाहनों को सीज करने के साथ 35 हजार रुपए के चालान काटे गये थे। पुलिस को पता चला था कि कुछ और वाहन भी इस काफिले में शामिल थे। जिनकी पहचान कर बाद में कार्रवाई की गई।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1