Noida: सेक्टर-71 में बीच सड़क कार धूं-धूंकर जलने लगी। कार में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार सवार लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 की रोड पर घटी। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी है। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग की चपेट में आने से पूरी कार जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में कार में दो युवकों के जिंदा जलने के मामले में बड़ी बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में आग लगने की वजह ज्वलनशील पदार्थ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनम सोसायटी में कार में आग लगने की वजह पेट्रोल थी। बताया जा रहा है कार में पेट्रोल डलवाने के बाद दोनों युवकों ने तीन से चार केन में 20-20 लीटर पेट्रोल भरवाया था। जो हादसे के वक्त कार में ही रखा था। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों युवकों ने कार के अंदर ही सिगरेट के लिए माचिक जलाई थी और फिर उसे कार के अंदर ही फेंक दिया था। जो कार के अंदर रखे पेट्रोल के केन तक पहुंची और दर्दनाक हादसे की वजह बनी। इस हादसे में दोनों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया था और कार के अंदर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।
क्या था पूरा मामला
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी में देखने को मिली थी। चिंगारी से कार के अंदर फैले आग ने कुछ ही पलों में कार को जलाकर स्वाहा कर दिया था। जिसमें कार सवार दोनों युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था और कार से दोनों के शव को बाहर निकाला गया था। इस हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद हादसे की वजह की जांच की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की अभी तक जांच में कार में पेट्रोल रखे होने की बात अब सामने आ रही है। अब सोचने वाली बात ये कि केन में पेट्रोल दोनों युवकों को कैसे मिला। जबकि केन में पेट्रोल देने पर सख्त पाबंदी है।
Noida: ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया। दरअसल, डीएनडी फ्लावर के पास परी चौक की तरफ जा रही कार आग लग रही थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चलती कार में आग देखकर चालक को इशारा कर रोका। इसके बाद कार में लग रही आग पर काबू पाया। जिसकी वजह से चालक व कार के अंदर मौजूद लोगों की जान बच गई।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीसीपी करेंगे सम्मानित
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। नोएडा सीएफओ ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही एक कार में अचानक आग लगने की सूचना फायर यूनिट मिली थी। फायर यूनिट के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेस वे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कार में सवार व्यक्तियों को बाहर निकालकर अथक प्रयास करते हुये आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024