Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर एक बदमाशों दिन दहाहे कार को उसके मालिक के सामने से ही चुरा लिया है। कार की ट्राई लेने के बहाने बदमाश कार लेकर फरार हो गए हैं, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कार ट्राई करने के बहाने कार लेकर हुए फरार
ग्रेटर नोएडा क नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे देखकर सभी हैरानी जाता रहे हैं, कारण है कि दो बदमाश जोकि कार की ट्राई लेने के लिए आए थे, तो ही कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं। बताया जा रहा है की कार लेने के लिए दोनो बदमाश कार का ट्राई लेने की बात करने लगे। जिसके बाद कार मालिक ने कार चलाने की परमिशन दे दी। लेकिन वो दोनो बदमाश कार लेकर फरार हो गए।
गाड़ी मालिक ने रोका, लेकिन धक्का लेकर हो गए फरार
दोनों बदमाशों की हरकत पर कार मालिक हो अंदेशा हुआ। जिसपर कार मालिक से आगे बढ़ने की कोशिश की, तो दोनों बदमाशों ने अपने प्लान के मुताबिक ही काम किया। कार मालिक को धक्का देकर वो कर लेकर भाग निकले। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।
CCTV से जांच कर रही है पुलिस
घटनास्थल पर सीसीटीवी लगा होने के चलते पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी में कार लेकर भागे बदमाशों के चेहरे समझ में नहीं आए हैं। लेकिन कार मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस लोकेशन से लेकर आगे जाने वाले रास्तों तक, सभी की पड़ताल कर रही है।
वायरल हो रहा वीडियो
कार ट्राई करने के नाम पर कार चोरी करके भागे बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग चोरों के दिन-दहाड़े लूट की घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं। आस-पास मौजूद तमाम लोगों के होने के बाद भी बिना किसी संकोच के बदमाश कार लेकर भाग निकले। इस दौरान वो सामने खड़े लोगों से कार के सामने से हटने के लिए कहते हैं, हॉर्न भी बजाते हैं। पुलिस सीसीटीवी और मौजूदा लोगों से बातचीत करके मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024