इंतजार खत्म! आ गई देश की पहली सोलर पावर कार

ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।

बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

vayve EVA के स्पेशिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।

कार पर खर्च

कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

By Super Admin | January 15, 2023 | 0 Comments

यूपी के किसानों को सौगात, चुनावी वादे पर लगाई मुहर

लखनऊ: बजट पेश में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस पर यूपी के किसानों को बिजली बिल पर 100 फीसदी छूट दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में किए गये 132 वादों में से 110 वचन पूरे कर दिये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के निजी नलकूप से जुड़े अन्नदाता किसानों को पिछले बजट में बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट दी गयी थी। लेकिन इस बजट में किसानों के बिल को माफ करने का फैसला लिया गया है।

किसानों का बिजली बिल फ्री

फ्री सिलेंडर का ऐलान

जबकि सीएम योगी ने राज्य में होली और दिपावली पर एक-एक फ्री गैस सिलेंडर देने का भी एलान किया है. सीएम योगी ने कहा, "हम लोग एक नई योजना का विस्तार करने जा रहे हैं और वह है उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर करीब 1 करोड़ 74 लाख हैं. उन्हें दिपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हमलोगों ने तीन हजार 47 करोड़ 48 लाख रूपये इस बजट में हमलोगों ने की है."

संकल्प पत्र के वादों पर उन्होंने कहा कि बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है. जिनके लिए 64 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. बता दें सीएम योगी ने जब फ्री सिलेंडर और बिजली बिल माफ करने का एलान किया तो दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद थे

By Super Admin | February 24, 2023 | 0 Comments

जब बीच सड़क धूं धूंकर जलने लगी कार, लेकिन... बच गई जान

नोएडा: सेक्टर 21 में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 21 की है। जहां चलती कार धूं धूकर जलने लगी। किसी तरह कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया है।

By Super Admin | May 24, 2023 | 0 Comments

शराब तस्करी पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी, टोल फ्री नंबर जारी, 14405 पर दर्ज कराएं शिकायत

नोएडा: शराब तस्करी पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। अब कोई भी एक चार चार शून्य पांच यानि 14405 डायल कर आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसके बाद शराब माफिया पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

शराब माफिया की कमर तोड़ने की तैयारी

गौतम बुद्ध नगर में भी शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं 4000 लीटर शराब पकड़ी गई है। इस दौरान विभाग ने 34 लोगों को जेल भेजा है। वहीं पांच वाहनों को जब्त भी किया है।

ओवर रेटिंग को लेकर भी कार्रवाई

वहीं ओवर रेटिंग को लेकर भी आबकारी विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। आबकारी विभाग ने MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेचने के मामले में 8 सेल्समेन को एक महीने में गिरफ्तार किया है और उनकर ऊपर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

By Super Admin | June 03, 2023 | 0 Comments

कहीं भी कार ना करें पार्क, नहीं भरना पड़ेगा मोटा चार्ज

नोएडा: लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते आए दिन सड़क पर जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर को पार्किंग शुल्क के लिए पांच क्लस्टर में विभाजित किया है। नोएडा में वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क को अगले महीने से शुरू किया जा सकता है।  इससे पहले नवंबर महीने में पार्किंग टेंडर समाप्त होने के बाद नोएडा के पांचों क्लस्टर में 50 से अधिक पार्किंग में शुल्क मुफ्त व्यवस्था लोगों को दी जा रही थी और बीते महीने से पार्किंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी ना होने की वजह से निशुल्क व्यवस्था जारी थी।

जानिए आपका सेक्टर किस क्लस्टर में

पहले क्लस्टर में 2 वर्क सर्किल शामिल हैं, जिसमें सर्किल 1 में सेक्टर 2, 6, 8 15 और 16 है। इसी वर्क सर्किल 2 में  सेक्टर 25, 27, 29, 30 का क्षेत्र शामिल होगा। सर्किल 3 में सेक्टर 41, 50, 51, 61 और 104 हैं। जबकि क्लस्टर 3 में वर्क सर्किल 5, 8, 9 और क्लस्टर 5 में वर्क सर्किल 4 शामिल हैं। क्लस्टर 6 में वर्क सर्किल 7  का सेक्टर 80 और क्लस्टर 8 में सेक्टर 74,75,76,77, 78,79 की पार्किंग व्यवस्था होगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर दो पहिया वाहन को 2 घंटे के लिए 10 रुपये देने होंगे, जबकि चार पहिया वाहन को 2 घंटे के लिए ही 20 रुपये पार्किंग शुल्क देने होंगे।

By Super Admin | June 13, 2023 | 0 Comments

कार से 35 लाख रुपये कैश बरामद, जवाब नहीं देने पर आयकर विभाग ने जब्त की रकम

ग्रेटर नोएडा: बीटा टू थाना पुलिस ने एक कार से 35 लाख रुपए के कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है चुहडपुर अंडरपास के पास एक कार सवार दंपत्ति की कार को रोककर जब चेक किया गया तो उसमें से 35 लाख रुपए कैश बरामद हुए।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को कार से कैश मिलने की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने दंपत्ति से कैश के बारे में कुछ जरुरी सवाल किये, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कैश को जब्त कर लिया गया।

By Super Admin | June 16, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानिए पूरा कार्यक्रम...

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। यहां पर वो 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेंगे। रविवार को नोएडा सेक्टर-29 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी गई। इससे पहले 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से महादेव के दरबार का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी पूरी

ये पूरा कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है, साथ ही भूमि पूजन का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। इस आयोजन को 'अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट' करवा रहा है। ग्रेटर नोएडा में 7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा में 7 दिन चलेगा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नाटक में दो दिवसीय दरबार लगाया था। उसके बाद वो एकांतवास में चले गए थे। अब एकांतवास से आने के बाद वह ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में बाबा का कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा। आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि यहां पर अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगेगा।

By Super Admin | June 18, 2023 | 0 Comments

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा नाले में गिरी, स्थानीय लोगों ने बचाई फंसे लोगों को निकाला बाहर

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद नाले में गिरी। हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

कार अनियंत्रित होने के चलते हादसा

बताया जा रहा है जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ दादरी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तिलपता गोल चक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। जो कार के अंदर ही फस गए थे। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने सभी को सकुशल कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया।

क्रेन की मदद से कार को निकाला गया बाहर

हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाला।

By Super Admin | June 26, 2023 | 0 Comments

कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना सेक्टर-113 पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। गोली बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक एक्सयूवी कार बरामद की है।

एक्सयूवी लूटकर भाग रहे थे लुटेरे

थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश एक कार लूटकर भाग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध कार को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो लुटेरे कार लेकर भागने लगे। पुलिस टीम को पीछा करते देख आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया। जब दो आरोपी मौके से फरार हो गये।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 30 जून को एक युवक अपनी एक्सयूवी कार से सेक्टर-76 स्थित मार्केट में कुछ सामान खरीदने गया था। इस बीच बमदाशों ने युवक को कार में ही दबोच लिया। युवक को कुछ दूर लेकर जाकर बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। जबकि युवक को नीचे फेंककर बदमाश कार लूटकर फरार हो गये। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की, तो पता चला कि एक कार जिसका नंबर प्लेट चेंज है। उसे लेकर कुछ लोग सेक्टर-113 की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता हाथ लगी।

By Super Admin | July 02, 2023 | 0 Comments

ग़ाज़ियाबाद: गलत दिशा से आ रही बस ने कार सवार को मारी टक्कर, पांच की मौत

मंगलवार सुबह गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब बजे हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे।

खाटू श्याम जा रहा था परिवार

बताया जा रहा है पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता था। परिवार के 8 सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। जिनमें 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

By Super Admin | July 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1