घरों से टोटी समेत घरेलू अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना कासना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2023 को घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में तहरीर थाना कासना पुलिस मिली थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।

50 हजार कैश भी बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 जनवरी को सिरसा गोल चक्कर के पास चोरी करने वाले मोहम्मद आरिफ, हकीम और अभिषेक उर्फ कीड़ा- मकोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 137 टोटी, 4 शावर, 4 वाशविशन टोटी, 1 बैट्रा, 2 इनवर्टर, 1 ग्लेंडर मशीन, 1 गैस कटर, 1 मोटर, 1 आरी, 5 बण्डल तार, 3 प्लास, 1 कटर, 1 कटर, 7 पेचकस, 2 हथौड़ी, 50 हजार रुपये, 1 कार बरामद हआ है।

By Super Admin | January 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1