Greater Noida: कासना थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है। ठंड से बचाव के लिए जलाई गई आग से पूरी झोपड़ी जल गई। इस आग में एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
3 झोपड़ियां जलकर खाक
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार, गुरुवार को दे रात्रि 12.15 बजे थाना कासना क्षेत्र में खुले मैदान में बनी झुग्गी झोपड़ी में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। यहां कई झुग्गी- झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे है। जिसमें से 3 झोपड़ी आग में जल गई, बाकी सभी झोपड़ी सुरक्षित बचा ली गई।
25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लगभग 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग और पुलिस द्वारा आग को पूर्णरूप से बुझाया गया। इस आग में मुंशर अली (20) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां पर मुंशर अली की मृत्यु हो गयी है। थाना कासना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य कोई जनहानि या घायल नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024