ग्रेटर नोएडा में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल देंगे प्रस्तुति



Greater Noida: सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट 4 में एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित होगा। श्री श्याम सेवा परिवार संस्था शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में भजन सम्राट प्रस्तुति देंगे. श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि 3 सितंबर को शाम 5:00 बजे से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट 4 में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ,मुकेश बागड़ा, भावना स्वरांजली अपने भजनों से लोगों को मंत्र मुक्त करेंगे।
100 फीट लंबा मंच तैयार
मुकुल गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। करीब 100 फीट लंबा मंच पर तैयार किया गया है, जो 40 फीट ऊंचा भी होगा ।सभी लोगों के लिए इसमें एंट्री फ्री होगी ।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे रामलीला ग्राउंड में और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । अलग से 100 सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस भी मौके पर तैनात रहेगी। इस दौरान छप्पन भोग और आने वाले सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था रहेगी।


पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद
संस्था के सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से सबसे पहले निशान यात्रा प्रारंभ होगी, जो कि ग्रेटर नोएडा के शक्ति मंदिर साइट 4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
कन्हैयालाल मित्तल देंगे प्रस्तुति
गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है । खाटू श्याम जाने वाला प्रेमी उनके भजनों को जरूर गुनगुनाते हैं। इसके अलावा 2022 के इलेक्शन से पहले उनके द्वारा गया गया गीत जो राम को लाए हैं, हम उनको लेंगे काफी फेमस हुआ था। संस्था पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

कन्हैया मित्तल ने वापस लिया अपना बयान, बोले 'नहीं चाहते किसी सनातनी का टूटे भरोसा, इसलिए नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल'

उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान 'जो राम को लाए हैं' गाना काफी पॉपुलर हुआ था। जिसे कन्हैया मित्तल ने अपनी आवाज दी थी। गायक भी बीते दिनों काफी सुर्खियों में थे, जब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। लेकिन अब कन्हैया मित्तल ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वो काग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

कन्हैया मित्तल ने वापस लिया अपना बयान

https://twitter.com/KANHIYAMITTAL30/status/1833438500831494559

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि 'पिछले दो दिनों से उन्हें ये अहसास हुआ कि उनके सभी सनातनी भाई-बहन खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उन्हें इतना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है कि दो दिनों से सब परेशान हैं और मैं सभी से माफी मांगता हूं। सब परेशान हैं और जो मैंने अपने मन की बात कही थी कि, मैं कांग्रेस ज्वाइंन कर रहा हूं, इस बयान को वापस लेता हूं। क्योंकि वो नहीं चाहते कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे। हम सभी राम के हैं और राम के रहेंगे। सभी से माफी मांगता हूं। कोई अपना ही होता है जो गलती करता है। मेरी गलती से सभी परेशान हुए हैं'।

पंचकूला से चाहते थे टिकट!

कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। जिसके बाद चर्चा हो रही थी कि आगामी हरियाणा चुनाव में कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे। लेकिन जब बीजेपी ने पुराने नेता ज्ञानचंद को टिकट दे दिया, तब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था। बीजेपी के लिए गाना गाने की बात पर कन्हैया मित्तल ने मीडिया से कहा था कि

मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1