त्योहारी सीजन में एसबीआई आपके लिए लाया है खास ऑफर, चेक करें


New Delhi: सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत बैंक कस्टमर्स को बड़ा फायदा होगा। इस की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है. एसबीआई त्यौहारी सीजन में कार लोन लेने पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा।


31 जनवरी 2024 तक ऑफर वैध

एसबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, ये ऑफर 31 जनवरी 2024 तक रहेगा। इसके अलावा होम लोन और बैंक एसएमई के लिए कोलेटरल -फ्री लेन देने की योजनी बना रही है. बता दें कि एसबीआई कार लोन पर 8.80 से 9.70 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है. इसका ब्याज दर सीआईसी स्कोर के आधार पर अलग-अलग होगी। इसके साथ ही अगर आपके कार लोन की अवधि 5 साल से ज्यादा होती है तो ब्याज दर भी बढ़ सकती है। लोन के 1 साल बाद पहले का भुगतान शुल्क और फोरक्लोजर चार्ज नहीं लिया जाएगा. क्रेडिट लाइन को आसान बनाने के लिए SBI अपने कस्टमर के लिए अक्सर नए-नए ऑफर लेकर आता है.

By Super Admin | October 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1