एसआईटी ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में छापा मारा, 100 करोड़ घोटाला मामले की कर रही जांच


Noida : विशेष जांच दल (एसएआईटी) की टीम नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर छापा मारा है। मुआवज़ा घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसएआईटी अथॉरिटी कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। एसआईटी ने कार्मिक विभाग से संबंधित समय में तैनात रहे अधिकारियों की सूची मांगी है। इस एक्शन के बाद नोएडा अथॉरिटी में हड़कंप मचा हुआ है।


बता दें कि गेझा तिलपताबाद गांव में पुराने भूमि अधिग्रहण पर गैरकानूनी ढंग से 100 करोड़ रुपये से अधिक मुआवजा देने के मामले में सरकार ने राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी में तीन अफसर जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। सोमवार को एसईटी की टीम ने अथॉरिटी में डेरा डाल दिया है। अथॉरिटी के अफसर जांच टीम की ओर से मांगी गई तमाम जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण के कई अफसरों पर घोटाले में कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

By Super Admin | December 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1