नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी देश की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। लेकिन गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी की एक क्लॉसरुम के एसी वेंटिलेशन से सांप निकलने की घटना सामने आई। ये घटना क्लॉस में चल रहे लेक्चर के दौरान हुई है। सांप निकलता देख छात्रों ने झटपट मोबाइल निकालकर वीडियो बनाया। जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एमिटी यूनिवर्सिटी में निकला सांप
नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में उस समय हड़कंप मच गया, जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया। सांप एसी वेंटिलेशन से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया था, जिसे देखकर छात्रों में डर बैठ गया। जिससे क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई। इस दौरान कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए। हालांकि, इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे। जिस वजह से बच्चे इधर-उधर नही भागे थे। वहीं, कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप निकलने की घटना को वीडियो बनाकर कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बरसात की वजह से बढ़ रहे मामले
एमिटी यूनिवर्सिटी में इस घटना के पीछे बारिश को वजह माना जा रहा है। बारिश वाले इलाकों में सांपों के दिखने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा में भी एक मामले ने सभी का ध्यान खींचा था। जिसमें ग्रेटर नोएडा के एक गांव के नीलगाय के बच्चे को एक अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि, जब वन विभाग को उस घटना की जानकारी मिली थी, तब वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया था। इसके बाद अब एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में सांप निकलने की घटना सामने आई है।
वीडियो हो रहा वायरल
एमिटी यूनिवर्सिटी में सांप निकलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि क्लासरूम में टीचर लेक्चर दे रहे हैं और बच्चे लैक्चर अटैन कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान क्लासरूम के एसी वेंटिलेशन से सांप बाहर आने लगता है। सांप बाहर की तरफ आने लगता है, तो कई बच्चे एक्साइटेड होकर वीडियो बनाने लगते हैं, तो कई बच्चे डर से पीछे हट जाते हैं। इसके बाद टीचर बच्चों को शांति बनाए रखने के लिए कहते हैं। इसके बाद सांप वापस एसी वेंटिलेशन में चला जाता है। एसी वेंटिलेशन से सांप की घटना के बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022