Noida: कई दिनों से धरने पर बैठे 105 गावों के किसानों ने मांगे पूरी ने होने पर दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण की शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने शव यात्रा निकालने का ऐलान किया है। सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर हजारों की तादात में किसान एनटीपीसी भवन के सामने एकत्रित और इसके बाद शव यात्रा निकाली जाएगी। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सेक्टर 24 एनटीपीसी भवन के सामने से होकर नोएडा प्राधिकरण तक शव यात्रा निकाली जाएगी।
एनटीसीपी के बाहर कई दिनों जारी है धरना
काफी दिनों से किसान नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी भवन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान बढ़ा हुआ मुवावजा, स्थानीय लोगो को रोजगार, दस पर्सेंट का प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण स्वास्थ सुविधाएं को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रशासन को किसानों की मांगों को मानना ही होगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022