Noida: नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर पिछले 18 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड़ में धरने पर बैठे हुए हैं। सेक्टर-24 में स्थित एनटीपीसी मुख्यालय पर संपूर्ण तालाबंदी को लेकर किसान इकट्ठा हो गए हैं। बता दें प्रदर्शन करने वाले किसानों मे महिलाओं की तादात अधिक है। इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि आज एनटीपीसी मुख्यालय पर तालाबंदी की जाएगी और अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली स्थित सीएमडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस बार होगी आर-पार की लड़ाई:
बता दें एनटीपीसी में तालाबंदी करने से पहले किसानों को पुलिस ने रोक लिया है। पुलिस ने एनटीपीसी के चारों तरफ जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है। किसान एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई है। किसानों की भीड़ को देखते हुए यातायात डाइवर्ट कर दिया गया है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यह जनांदोलन है। जिस दिन आवाज देंगे प्राधिकरण पर किसानों का हुजूम दिखाई देगा। किसानों ने एकजुट होकर एनटीपीसी मुख्यालय पर ताला लगाएंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, एनटीपीसी में ताला जड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024