उत्तर प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना में फिर घोटाला, लाभार्थियों के बैंक खातों में हुआ फर्जी भुगतान


lucknow: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से जननी सुरक्षा योजना में घोटाला सामने आने के बाद एनएचएम ने जांच बैठा दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वित्त नियंत्रक बृजबिहारी कुशवाहा ने प्रदेश के सभी डीएम, सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के खाते में किए गए अनियमित भुगतान व गबन के मामले सामने आने के बाद प्रदेशभर में जांच बैठाई गई है।

दरअसल बीते दिनों में प्रदेश के कई जनपदों में नियुक्त किए गए कांकरेट ऑडिटर द्वारा जेएसवाई लाभार्थियों के बैंक खाते में किए गए अनियमित भुगतान, गबन का प्रकरण सामने लाया गया। जिसमें पाया गया कि अधिकारियों, कर्मचारियों (सुपरिंटेंडेंट द्वितीय हस्ताक्षरकर्ता, एएनएम, स्टाफ नर्स, व ब्लॉक लेखा प्रबंधक) द्वारा गलत तरीके से कुछ चयनित बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार जननी सुरक्षा योजना में भुगतान 10 लाख रुपए से अधिक कुछ ही बैंक खातों में गलत तरीके से किया गया।

By Super Admin | December 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1