Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (KGP) और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यमुना विकास प्राधिकरण 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटेगा। इस इंटरचेंज के बन जाने से वाहन सवार लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर बचेगा। यमुना प्राधिकरण जल्द 288 किसानों को 21 करोड़ 76 लाख रुपये की मुआवजा राशि बांटेगा। प्राधिकरण ने बकायदा एडीएम एल को किसानों की सूची और धनराशि भी भेज दी है।
सालों से अटकी पड़ी है योजना
नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के चेयरमैन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख और एक्सप्रेस-वे के रुके कामों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दरअसल, ये योजना कई साल से अटकी पड़ी है।
यहां पर बनेगा इंटरचेंज
दोनों एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए साल 2019 में कंपनी का चयन हो गया था। इसके बावजूद अभी तक काम नहीं हो सका। दरअसल, शुरुआत में 64.7% के लिए किसानों ने विरोध किया। किसानों ने 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मांगा और नहीं देने पर प्रभावित किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया था।
कैसे घटेगी दूरी
अगर आप सोनीपत की तरफ से आ रहे हैं और आपको यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना है तो यमुना एक्सप्रेस-वे पर आने के लिए सिरसा में उतरना होता है। यहां से परी चौक होकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना होता है। अब इंटरचेंज बन जाने के बाद लोगों को परी चौक नहीं आना पड़ेगा। इससे कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दादरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। अगर हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी।
तीनों ने नहीं लगाया था हेलमेट
जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव स्थित राम विहार कॉलोनी में पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित (17) रहते थे। तीनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। यह तीनों दोस्त शुक्रवार की शाम एक साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात तीनों बाइक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे व जीटी रोड को जोड़ने वाले कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों दोस्तों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से आ रहे चौथे दोस्त ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना
वहीं, पीछे आ रहे चौथे दोस्त राहुल ने तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीयूष, रोहित और शिवा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कॉलोनी में छाया मातम
वहीं, शनिवार की शाम तीनों के शव कॉलोनी में पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अच्छे दोस्त थे। कॉलोनी में उनका एक साथ रहना और खेलना होता था। सड़क हादसे में तीनों की एक साथ मौत होने से कॉलोनी में मातम छाया हुआ है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात एक के बाद एक पांच ट्रक आपस में टकरा गया। दनकौर थाना क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसे में एक चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया ट्रक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पम्प के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया। जिस कारण पीछे से आने वाले 5 ट्रक आगे-पीछे टकरा गये। इस हादसे में ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने क्रेन से हटवाए वाहन
वहीं, हादसे में जौनपुर निवासी रामलवट (60), नूह हरियाणा निवासी प्रवीन (25), बुलंदशहर निवासी अशोक (40)और भूपेन्द्र (30) घायल हुए हैं, जिन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया। वहीं, हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अनाउंस कर जागरूक भी किया।सभी से कोहरे में धीरे और सुरक्षित चलने की अपील की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024