Ishan Kishan का दिखा मैदान में तूफान, BCCI को दिखाया ऐसे आईना!

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिखाया है। ईशान ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ शतक जड़ दिया। ईशान के इस शतक से टीम ने मजबूत स्कोर विरोधी टीम के लिए खड़ा कर दिया है। इंडिया सी ने ईशान के 111 रन और बाबा इंद्रजीत के 78 रनों की पारी के दम पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में पांच विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक ऋतुराज गायकवाड़ 46 और मानव सुथार आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

ईशान और इंद्रजीत ने की 189 रनों की साझेदारी

इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए हैं और मैदान से बाहर चले गए हैं। इसके बाद साई सुदर्शन (43) और रजत पाटीदार (40) ने इंडिया सी को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। इंडिया बी ने पाटीदार को आउट कर पहली सफलता प्राप्त की और इसके तुरंत बाद मुकेश कुमार ने सुदर्शन को चलता कर दिया। हालांकि ईशान और इंद्रजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। ईशान ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया और राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा ठोंक दिया। वहीं इस साझेदारी की बदौलत इंद्रजीत भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। ईशान को मुकेश कुमार ने चलता किया तो इंद्रजीत को राहुल चाहर ने आउट करने में सफलता हासिल की।

मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन का दिखाया कमाल

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंतिम सत्र के दौरान ऋतुराज दोबारा पवेलियन पर उतरे और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर इंडिया सी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया बी के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने प्रभावित किया जिन्होंने पहले दिन तीन विकेट झटके। 

By Super Admin | September 12, 2024 | 0 Comments

Ind Vs Ban: ऋषभ पंत का 'आराम' बनेगा दूसरे खिलाड़ी के लिए वरदान? BCCI कराएगा इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी!

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अभ्यास में जुट गई है। लेकिन इसी बीच टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी की बड़ी खबर सामने आ रही है।

टेस्ट सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया

इंडियन क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज करना है। जिसमें सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया चेन्नई में लगातार अभ्यास भी कर रही है। टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसमें पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर, दूसरा टी-20 9 अक्टूबर और तीसरा टी-20 12 अक्टूबर को खेला जाना है।

खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!

टेस्ट सीरीज के बाद आगामी कई बड़ी सीरीज के मद्देनजर बीसीसीआई अपने कई खिलाड़ियों के आराम दे सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जिससे वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह तरोताजा रह सकें। उप-कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी आराम मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, रिपोर्टस् में कहा गया है कि विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को आराम मिल सकता है।

ईशान किशन की होगी वापसी!

बांग्लादेश टी-20 सीरीज में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम मिलता है, तो ईशान किशन की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, ईशान किशन पर एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था। एक्शन पर कहा गया था कि ईशान किशन ने मानसिक थकान की बात कही। इसी के चलते वो साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे और फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आए। लेकिन लगातार इंटरव्यू और तमाम जगह दिखाई दे रहे थे।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1