सभासदों ने खोला मोर्चा, 15 सभासदों ने भ्रष्टाचारी नीतियों को लेकर डीएम को सौंपा इस्तीफा

ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ चुने हुए सभासदों ने मोर्चा खोल दिया, पालिका के 25 सभासदों में से 15 सभासदों ने मिलकर सामूहिक रूप से सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौपा है। इस दौरान सभासद आदेश भाटी ने दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित और अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अधिकारियों पर गंभीर आरोप

सभासद आदेश भाटी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला पर भ्रष्टाचारी नीतियों और नगरपालिका के कार्यों में पारदर्शिता ना होने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही सभासदो का दावा है कि अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी, लखनऊ मुख्य सचिव, मेरठ मंडल आयुक्त को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया है। मामले में जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी का भी गठन किया। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही ना होने पर ना होने पर इस्तीफा दिया है।

भाजपा के 8 सभासदों ने भी दिया इस्तीफा

नगर पालिका दादरी के 7 निर्दलीय सभासदों और 8 भारतीय जनता पार्टी के सभासदों ने भी इस्तीफा दिया है। सभासदों ने अपना इस्तीफा 18 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर भी डाल दिया है।

इस्तीफा देने वाले सभासदों का नाम

दादरी नगर पालिका की भ्रष्टाचारी नीतियों से त्रस्त आकर इस्तीफा देने वाले सभासदों में वार्ड-16 के आदेश भाटी (भाजपा), वार्ड- 12 के रामनिवास (भाजपा), वार्ड-13 के सनी रावल (भाजपा), वार्ड-15 की निकिता विकल (भाजपा), वार्ड- 2 के हरिश रावल (भाजपा), वार्ड- 5 की सीमा (भाजपा), वार्ड- 8 के सचिन नागर(भाजपा) और वार्ड-15 की रेशू गर्ग (भाजपा) ने इस्तीफा दिया। वहीं निर्दलीय सभासदों में वार्ड-4 के प्रमोद कुमार, वार्ड-7 के सरजीत, वार्ड-14 के आरिफ, वार्ड-22 के कृष्ण शर्मा, वार्ड-3 के संजय रावल और वार्ड-1 के सुमित कुमार वाल्मिकी शामिल हैं ।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा', दिल्ली चुनाव को लेकर कही बात!

दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कह दी है। आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को सीएम केजरीवाल पहली बार आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। जहां पहले उन्होंने पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद संबोधन के दौरान कहा कि 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा।'

'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा'

अरविंद केजरीवाल ने संबोधन में कहा कि ‘आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो, मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों, मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’।

‘अगर केजरीवाल चोर है तो वोट मत देना’

इसके बाद आगे अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि अरविंद केजरीवाल चोर है, तो आप वोट मत देना। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में चुनाव हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मेरे को वोट मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। अगर आप मेरे को जिताओगो तो ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा’।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1