नोएडा में बिल्डरों के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी, करोड़ों के कैश जब्त

नोएडा: टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग एक्शन में है। देश भर में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। नोएडा के सेक्टर-93 और 128 में भी आईटी की टीम ने छापा मारा। यहां पर अमरावती ग्रुप, पिटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। जहां से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है।

इन ठिकानों पर मारे जा रहे छापे

जांच के केंद्र में अमरावती ग्रुप, पिनटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप हैं। इसके अलावा एक्सेला ग्रुप के ठिकाने भी इनमें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा नोएडा के तीन लोकेशन पर जांच की कार्रवाई जारी है। ये कार्रवाई आयकर विभाग के लखनऊ इन्वेटिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।

By Super Admin | June 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1