ये तो हद है! जानवरों ने नोंचा... तो सरकारी अस्पताल का भरोसा छोड़ें, यहां नहीं मिलेगा एंटी रैबीज इंजेक्शन, CMO के दावे हवा-हवाई

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे। आए दिन कोई-कोई कुत्तों के हमले का शिकार हो रहा है। जानवरों के काटने के बाद पीड़ित इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल या फिर सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन यहां के हालात तो राम भरोसे ही है। पिछले दिनों जब एंटी रैबीज इंजेक्शन की बात उठी तो गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ ये दावा करते नजर आए थे कि सारी दवाएं सीएचसी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन्स-वन सोसायटी का है। जहां एक मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। पीड़ित को जब एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने बिसरख पीएचसी पहुंचे तो वहां इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं था।

कैसे हुई घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन-वन के निवासी सुनील श्रीवास्तव अपने बेटे के साथ सोसायटी के पार्क में गये थे। सुनील के मुताबिक उनका बेटा खेलते-खेलते पार्क में दूसरी ओर चला गया। जहां आवारा कुत्तों ने सुनील के बेटे पर हमला कर दिया। बेटे की चीख सुनकर सोसायटी निवासी के अलावा दूसरे ओर बच्चे को बचाने भागे। आनन-फानन में बच्चे को सुनील बिसरख स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां सुनील को पता चला कि यहां पर कुत्तों के काटने का इंजेक्शन ही नहीं है। जिसके बाद पीड़ित परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया।

By Super Admin | December 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1