नहीं थम रहे आवारा कुत्तों के हमले, सोसायटी में भी आए दिन घट रही घटनाएं, AOA ने अधिकारियों के सामने रखी ये मांग

Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।

प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन

जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।

'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'

प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।

गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक

पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो की सोसाइटी में कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में कुत्तों का हमला लगातार जारी है। अब ग्रेटर नोएडा में एक और आवारा कुत्तों का हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बतायाजा रहा है कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सेंचुरियन पार्क लो राइस सोसाइटी के पास का वीडियो है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्तों का झुंड एक महिला पर अचानक हमला कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काफी दूर तक कुत्तों ने महिला का पीछा किया। महिला ने भागते भागते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। कुत्तों के हमले में महिला घायल भी हुई हैं। कुत्तों के हमला करने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1