अनंत अबांनी और राधिका मर्चेंट की शादी आलिशान तरीके से संपन्न हुई। इस शादी में बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने ऐसी शाम सजाई कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अनंत अंबानी की बारात के वीडियो और फोटो ही नजर आ रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच एक खबर ऐश्वर्या राय को लेकर भी आई है। जहां वो अपनी सास जया बच्चन को छोड़ एक्ट्रेस रेखा से बात करती और गले मिलती दिखी हैं।
परिवार संग नहीं आईं ऐश्वर्या
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने अनंत और राधिका की शादी में रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत अंदाज में एंट्री की। लेकिन वो अपने परिवार संग शादी में नहीं आईं। जहां पूरी बच्चन फैमिली साथ दिखाई दी, तो ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग से इवेंट में पहुंची।
इसी के साथ ही वो समारोह में एक्ट्रेस रेखा संग काफी देर बातचीत करती दिखाई दीं और गले भी मिली। जिसके बाद से ऐश्वर्या राय का अलग से इवेंट पर पहुंचना भी एक टॉपिक बन गया है।
तलाक की उड़ रहीं अफवाहें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरे लगातार सामने आ रही हैं। अनंत और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचने के बाद ये अफवाहें और भी तेज हो गईं हैं।
पूरा बच्चन परिवार पहुंचा एक साथ
अंबानी खानदान की सबसे स्पेशल वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए पूरी बच्चन फैमिली एक साथ पहुंची। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ उनकी बहन का भी पूरा परिवार शामिल हुआ है। श्वेता बच्चन पति निखिल नंदा, बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आई हैं। इस तरह से पूरा परिवार एक साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पोज देता हुआ दिखाई दिया।
अमिताभ बच्चन और जया के लुक की हो रहीं तारीफे
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की करें तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर शाइन करते हुए रेड कार्पेट पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन पीच और वाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। उनके फुल स्लीव्स और स्टड कॉलर वाले कुर्त पर गोल्डन कढ़ाई की गई है। इसके साथ उन्होंने मरून जूती पहनी, जिस पर पिंक और ग्रीन कढ़ाई से डिजाइन बनी है। वहीं, जया ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर की ब्लॉक डिटेलिंग वाली साड़ी में बेहद की खूबसूरत लग रही हैं। उनके अटायर पर ब्लॉक बनाते हुए गोल्डन मोटिफ्स लगे हुए हैं, बॉर्डर को गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया है। इसके साथ उन्होंने वन थर्ड स्लीव्स वाला क्रिस्टल से जड़ा ब्लाउज स्टाइल किया है। वहीं, उन्होंने हैवी लेयर वाला रानी हार, स्टड इयररिंग और बैंगल से लुक कंप्लीट किया है।
साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स SIIMA 2024 का आयोजन दुबई में हुआ। इस अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी इकलौती बेटी आराध्या का जलवा रहा। ऐश्वर्या को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो बेटी आराध्या उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर बनकर सामने थीं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
ऐश्वर्या बनीं बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। आपको बता दें, इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी के रूप में अपने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता था। फिल्म में वो डबल रोल में थीं। अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मां की तस्वीर लेती दिखाई दीं। ऐश्वर्या और आराध्या ने शिमरी आउटफिट कैरी किया था। ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्ड गाउन कैरी किया था, वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में दिखीं।
ऐश्वर्या की बात ने जीत लिया दिल
विनिंग मोमोंट को आराध्या और फैंस ने सेलिब्रेट किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा,
'मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए SIIMA का बहुत-बहुत धन्यवाद। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी, पोन्नियिन सेलवन जिसे मेरे गुरु मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरे काम को सम्मानित करना वास्तव में पूरी टीम के काम का जश्न मनाना है।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024