Noida: सेक्टर-120 आरजी रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले फ्लैटों खरीदार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसके साथ सोसाइटी में बैनर लगाया है कि बिल्डर से हमारा हक दिलाएं। बचे फ्लैटों की रजिस्ट्री कराएं, तभी वोट मांगने आएं। सोसाइटी के लोगों ने सोमवार को आरजी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर धरना देकर सरकार और प्रशासन से मांगे पूरी करने की गुहार लगाई।
वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव
सोसाइटी में रहने वालों लोगों को कहना है कि सोसाइटी में 500 से अधिक रजिस्ट्री लंबित है। बिल्डर के पास 7.5 करोड़ के अलावा क्लब, स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हॉल आदि की सुविधाओं की मांग कई वर्षों से की जा रही है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि वर्षों से लंबित रजिस्ट्री एवं बिल्डर के प्रोजेक्ट से संबंधित लंबित मामलों को उजागर करने के लिए धरना शुरू किया गया है।
आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं, सोसाइटी के सचिव अशोक बिंदलिस ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ जल्द ही कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ साथ बड़े आंदोलनों के जरिए सरकार और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी पड़ेगी। उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बिल्डर की नाकामियों को नए टावरों के नए खरीदारों के सामने उजागर करते हुए सचेत रहने को कहा।
सोसाइटी के सभी गेटों पर लगाए बैनर
सोसाइटी के लोगों ने कहा कि इसी उद्देश्य से सोसाइटी के सभी गेटों पर इस तरह के बैनर लगाया गया है। बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ गांधी जयंती पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि 155 करोड़ के डिफॉल्ट के बाद भी नए टावरों की एफएआर की अनुमति प्राधिकरण के साथ मिलीभगत का नतीजा है। धरने में बोर्ड मेंबर शैलेंद्र यादव, शिव अवस्थी, रजनी अग्रवाल और अविनाश अरुण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस बाबत आरजी ग्रुप मीडिया प्रभारी कविता चावला ने बताया कि प्राधिकरण से भी लगातार बात हो रही है और उम्मीद है कि बची हुई रजिस्ट्रियों का रास्ता जल्दी खुल जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024