Greater Noida: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख आज (रविवार) ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। मोहन भागवत दो दिन तक ग्रेटर नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। भागवत का एक महीने में यह दूसरा दौरा है। आरएसएस चीफ जिले के एक हजार प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे।
प्रबुद्ध नागरिकों के साथ करेंगे संवाद
जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में रुकेंगे। शारदा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरिम में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद भी करेंगे। आरएसएस के सरसंघ संचालक लगातार अलग-अलग जिलों में प्रवास करते हैं। इसी के तहत इस बार गौतमबुद्ध नगर जिले का चयन किया है। इसकेतहत दो दिन और एक रात ग्रेटर नोएडा में रुकेंगे। इस दौरान मोहन भागवत कई लोगों से मुलाकात करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम "स्व आधारित भारत" पर किया जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024