हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सोमवार को लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को जगह मिली है। हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है, वहीं 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
गठंबधन पर नहीं बनी कांग्रेस संग बात
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ऐलान किया था कि कि अगर शाम तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी। जिसके बाद AAP की पहली लिस्ट जारी हो गई है। लिस्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से उन 11 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसके बाद गठबंधन फेल माना जा रहा है।
इन लोगों को मिला टिकट
आपको बता दें, बीजेपी और कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने रविवार देर रात दूसरी सूची जारी कर दी। कुल 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023