Noida: पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और आबकारी विभाग के टीम ने दो तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दो शराब तस्कर ट्रक में छुपाकर पंजाब से अवैध शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर आबकारी विभाग और एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने नोएडा के वाजिदपुर पुस्ता रोड के पास ट्रक रुकवा कर जांच की तो उसमें शराब मिली। टीम को 120 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब बरामद हुआ है।
बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्कर
पकड़े गए तस्करों की पहचान रंजीत कुमार और संतोष कुमार निवासी जिला वैशाली बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों काफी दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। बताते चलें कि बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है। जिसकी वजह से आए दिन तस्कर दूसरे राज्यों से चोरी छुपे शराब बिहार लेकर जाते हुए पकड़े जाते हैं।
Noida: जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
पंजाब मार्का की 480 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कैंटर की घेराबंदी करने के लिए चेकिंग शुरू की। दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बील कट के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर को पकड़ लिया। चालक पुलिस को देखते ही चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में शराब की 480 पेटियां बरामद हुई। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पंजाबी मार्का की शराब थी।
तस्करों की तलाश जारी
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक कैंटर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023