रांची टेस्ट से एक और खिलाड़ी डेब्यू, बुमराह की जगह आकाश दीप को मिल सकता है चांस

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की लीड ले रखी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता था। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को चांस मिल सकता है। 

130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट ले चुके आकाश दीप

आकाश दीप महज 27 साल के हैं। उनका जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2019 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.58 का रहा है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 28 मुकाबले खेलते हुए 42 विकेट अपने नाम किए हैं। 

आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर

आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 3 अनऑफीशियल टेस्ट मैचों में सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने इस दौरान 14 विकेट हासिल किए थे। आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं और भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित होते हैं। 

सिराज, मुकेश और आकाश की दिख सकती है जोड़ी

चौथे टेस्ट मैच में मो. सिराज के साथ मुकेश कुमार और आकाश दीप की जोड़ी दिख सकती है। अगर, मुकेश की बात करें तो तीसरे मैच से पहले उनको रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया था। फिर अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में मुकेश ने 10  विकेट गिराए थे। ऐसे में फिर से चौथे टेस्ट मैच के लिए मुकेश को भी टीम में जगह मिल सकती है।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1