Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के साइट B में IGL की गैस पाइप लाइन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सुरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईजीएल की पाइपलाइन में मरम्मत करने के दौरान अचानक आग लग गई।
चार दमकल की गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू
भीषण आग को देखते हुए आस-पास क्षेत्र को खाली करा दिया गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। चारों दमकल गाड़ियों में कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण का कंपनी और दमकल विभाग पता कर रहा है।
Greater Noida: आईजीएल (IGL) गैस पाइपलाइन में भीषण आग की खबर है। हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के परी चौक के पास हुआ। जहां गैस पाइप लाइन में रिसाव के बाद आईजीएल गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना के बाद गैस की सप्लाई भी बंद करवा दी गई। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024