नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।
दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।
एक फरवरी को आम बजट पास होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें है। अगर सरकार बजट में कर्मचारियों के तीन मांगों को मान लेती है तो उनकी सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी होगी। ये मांगें डीए में बढ़ोतरी और डीए का भुगतान के अलावा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा शामिल है। कर्मचारियों को उम्मदी है कि सरकार इन तीन चीजों को बजट में शामिल करेगी।
18 महीने के बकाया डीए का भुगतान
अगर कर्मचारियों की बात करें तो उनकी पहली मांग 18 महीने के बचे डीए की भुगतान की है। जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 18 महीने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 18 महीने के लिए होल्ड कर दिया था।
डीए में इजाफें की उम्मीद
सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा करती है। अनुमान है कि सरकार कर्मचारियों के डीए मेंं 3 से 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्रेडिट फैसलों का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है। उन्होंने बैंक को दिए जाने वाले कर्ज की दर में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद देश में रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया है। रेपो रेट में ये बढोतरी लगातार छठी बार है।
'ग्लोबल इकोनॉमी से पड़ रहा असर'
गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि महंगाई के आंकड़ों पर हो रहे उतार चढ़ाव भारतीय अर्थव्यस्था पर भी असर डाल रहा है। जिसे देखते हुए फैसले लेने पड़ते हैं।
MPC की बैठक में लिया गया फैसला
रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी को हुई थी, 8 फरवरी को इसका ऐलान किया गया। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडटी मौजूद है। जिस पर आरबीआई पैनी नजर बनाए हुए है।
नोएडा: सेक्टर 21 में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 21 की है। जहां चलती कार धूं धूकर जलने लगी। किसी तरह कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के IPS अधिकारी विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक DGP की जिम्मेदारी दी है। उन्हें DG CBCID के साथ कार्यवाहक DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिए हैं। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। वहीं कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया। इसके पहले मई 2022 में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया था, जिसके बाद अभी तक यूपी को स्थायी DGP नहीं मिल पाया है।
नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।
परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया
आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।
नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम
सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।
नोएडा: शराब तस्करी पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। अब कोई भी एक चार चार शून्य पांच यानि 14405 डायल कर आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसके बाद शराब माफिया पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
शराब माफिया की कमर तोड़ने की तैयारी
गौतम बुद्ध नगर में भी शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं 4000 लीटर शराब पकड़ी गई है। इस दौरान विभाग ने 34 लोगों को जेल भेजा है। वहीं पांच वाहनों को जब्त भी किया है।
ओवर रेटिंग को लेकर भी कार्रवाई
वहीं ओवर रेटिंग को लेकर भी आबकारी विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। आबकारी विभाग ने MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेचने के मामले में 8 सेल्समेन को एक महीने में गिरफ्तार किया है और उनकर ऊपर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
नोएडा: मेट्रो के सामने कूदकर एक युवक ने जान दे दी। घटना नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन की है। जहां युवक ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
नोएडा: फेज-2 के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में बनी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई। हादसा सुबह करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा है मार्केट के करीब बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर है, जहां अचानक टशॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में आग लग गई।
दुकानों में लगी आग
ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में भी लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। जिसके चलते दो दुकानें जलकर राख हो गई। इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने से दुकान में रखें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024