पुलिस और एसटीएफ ने अवैध पिस्टल के साथ 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार


Noida: नोएडा पुलिस व एसटीएफ ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपियों पर शिकंजा कसा है. सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व एसटीएफ शनिवार को गोपनीय सूचना के आधार पर राजकीय डिग्री कॉलेज के गेट के सामने बने शौचालय के पास से अवैध हथियार के साथ कमलजीत वर्मा व जसवन्त सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध पिस्टल 32 बोर, 4 कारतूस, 2 मैगजीन, 2 मोबाइल फोन और 2000 रूपये नगद बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अवैध पिस्टल को बिहार के जिला मुंगेल से कम दामों में खरीद लाते हैं. इसके बाद एनसीआर के आस-पास के जिलो में 50,000-70,000 रूपये में बेचते है।


रबूपुरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
इसी तरह थाना रबूपुरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार को थाना रबूपुरा पर सूचना मिली कि ग्राम मिर्जापुर में कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान गांव के ही मनोज द्वारा तमंचा लहराया गया था. पुलिस ने इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसी बीच थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मनोज उर्फ पप्पू को देवी माता मन्दिर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया है.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1