नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, भूमाफियाओं से करोड़ों की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

Noida: नोएडा प्राधिकरण भूमाफियों पर बड़ी करवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध अधिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया।

पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्कल 10 और भूलेखा विभाग की टीम बुधवार को ग्राम नलगड़ा में अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त करने के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जैसे ही प्राधिकरण ने अवैध कब्जों को ध्वस्त करना शुरू किया स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस बल की वजह से हंगामा नहीं कर सके।

प्राधिकरण की जमीन पर किया था कब्जा

इसके बाद सेक्टर 145 नलगडा में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर से धस्वत करा दिया। प्राधिकरण ने इसी तरह करोड़ों रुपए की जमीन को सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में कब्जा मुक्त कराया। भूमाफ़ियाओं ने नोएडा प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की ज़मीन पर कब्जा किया था। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार करवाई कर रहा है।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1