Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छपरौला में अधिसूचित एरिया पर अवैध कब्जे को बुधवार को ध्वस्त कर दिया और करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। प्राधिकरण की परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में वर्क सर्किल एक की टीम ने छपरौला गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।
5000 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त
यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। इस अवैध रूप से कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई और लगभग 5000 पर मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा है कि इस जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Noida: नोएडा प्राधिकरण भूमाफियों पर बड़ी करवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध अधिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण
जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्कल 10 और भूलेखा विभाग की टीम बुधवार को ग्राम नलगड़ा में अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त करने के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जैसे ही प्राधिकरण ने अवैध कब्जों को ध्वस्त करना शुरू किया स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस बल की वजह से हंगामा नहीं कर सके।
प्राधिकरण की जमीन पर किया था कब्जा
इसके बाद सेक्टर 145 नलगडा में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर से धस्वत करा दिया। प्राधिकरण ने इसी तरह करोड़ों रुपए की जमीन को सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में कब्जा मुक्त कराया। भूमाफ़ियाओं ने नोएडा प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की ज़मीन पर कब्जा किया था। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार करवाई कर रहा है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन कब्जा करके निर्माण कर लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को परियोजना विभाग की टीम ने बिसरख में अवैध रूप से बने चार घरों को सील कर दिया है। साथ ही डूब क्षेत्र में बने पांच घरों को भी सील किया गया है।
प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ अभियान तेज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि बिसरख गांव में खसरा नंबर-773 की करीब 3 हेक्टेयर जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित कब्जा प्राप्त जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए घर बना लिया था।
पहले भेजा था नोटिस
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी की गई, लेकिन कब्जा न हटाने पर प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की। परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, प्रबंधक प्रशांत समाधिया व नीतीश कुमार और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल की टीम ने स्थानीय सुरक्षा कर्मियों की मदद से खसरा नंबर 773 के चार घरों को सील कर दिया। कोर्ट से स्टे होने के बावजूद यहां पर लगातार निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने स्थगन आदेश का हवाला देकर अवैध निर्माण को भी रुकवा दिया है। इसके बाद प्राधिकरण की टीम हिंडन के डूब क्षेत्र में पहुंची। कालोनाइजर बिसरख के पास डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 112 में भी कालोनी काट रहे थे। प्राधिकरण ने इस खसरा नंबर में अवैध रूप से बने 5 घरों को भी सील कर दिया है।
सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की दी चेतावनी
एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित अथवा अधिग्रहित/कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024