थाने में गोली लगने से महिला की मौत मामले में भगोड़ा दरोगा गिरफ्तार, 20 हजार का इनाम था घोषित

Aligarh : थाने में गोली चलने से हुई महिला की मौत मामले में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 हजार रुपए का इनामी भगोड़ा दारोगा मनोज शर्मा को अरेस्ट किया है। दारोगा मनोज की पिस्टल से महिला की थाने के अंदर मौत हुई थी। घटना में आरोपी मुंशी सुदीप को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अलीगढ़ में ऊपरकोट नगर कोतवाली में घटना हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था।

पांच दिन इलाज के बाद महिला की मौत

8 दिसंबर को पासपोर्ट सत्यापन कराने इशरत पहुंची थी। तभी पिस्टल चेक करते हुए गोली चली और महिला के सिर में लग गई थी। पांच दिनों के बाद अस्पताल में इशरत की मौत हो गई थी। आरोपी दरोगा की बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे से अरेस्टिंग हुई है। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी पुष्टि है।

मुंशी और सब इंस्पेकटर पहले से निलंबित

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि महिला को गोली लगने से मृत्यु होने के प्रकरण में आरोपी फरार दरोगा सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरोगा एवं मुंशी के विरुद्ध विवेचना एवं मजेस्टेरियल जांच प्रचलित है और दोनों निलंबित हैं। उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर उपरोक्त को उनकी गलती के लिए दंडित किया जा रहा है। वहीं शेष विभाग पीड़ित परिवार संग सहानुभूतिपूर्वक खड़ा है।


पूरे पुलिस विभाग को दोषी कहना गलत

एसएसपी ने कहा कि दो कर्मियों के दोष के लिए समस्त विभाग को आरोपित एवं दोषी कहना अनुचित है। विभाग के सिपाही दरोगा रात दिन जनहित में कार्य कर रहे हैं। सभी को संवेदी बनकर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। विगत दो वर्षों में पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और सहृदय बनाने के लिए काफी प्रयास हुए हैं। लेकिन आरोपी दरोगा समेत भारी मात्रा में पुलिस कर्मी हैं, जो हाल फिलहाल में गैर जनपद से इस जनपद को आए हैं। इन सभी को भी अलग से जनता के साथ सहृदय बनकर जनहित में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।

By Super Admin | December 17, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1