सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा', दिल्ली चुनाव को लेकर कही बात!

दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कह दी है। आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को सीएम केजरीवाल पहली बार आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। जहां पहले उन्होंने पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद संबोधन के दौरान कहा कि 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा।'

'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा'

अरविंद केजरीवाल ने संबोधन में कहा कि ‘आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो, मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों, मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’।

‘अगर केजरीवाल चोर है तो वोट मत देना’

इसके बाद आगे अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि अरविंद केजरीवाल चोर है, तो आप वोट मत देना। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में चुनाव हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मेरे को वोट मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। अगर आप मेरे को जिताओगो तो ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा’।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1