Ayodhya: भव्य निर्माणाधीन राम मंदिर इन दिनों चर्चा में है। यहां भगवान राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राम मंदिर का परिसर 70 एकड़ का है, जिसमें 20 एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। बाकी बचे हिस्से में हरियाली है। राम मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो चुका है, दूसरे तल पर अभी काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण में 700 से 800 कारीगर दिन रात काम में जुटे हैं।
राम भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधाएं
राम मंदिर परिसर में हजारों तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। आने वाले राम भक्तों के लिए यहां हर वो व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिसमें अस्पताल, शौचालय, लॉकर जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे।
फूलों से महक उठेगी अयोध्या
पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी। लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल लगाए जाएंगे। इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर और दिल्ली से अशोक की पत्ती और बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे। इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी। वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा।
Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है।
इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर से खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली,नीरज चोपड़ा सहित अन्य फिल्मी सितारे अमिताभ बच्चन,रजनीकांत,माधुरी दीक्षित,अनुपम खेर,सहित अन्य उद्योगपति मुकेश अंबानी,रटन टाटा, गौतम अदाणी, अनिल अंबानी सहित अन्य राजनेता सोनिया गांधी, नितीश कुमार,अखिलेश यादव,मोहन भागवत सहित अन्य दलाई लामा,बाबा रामदेव, सदगुरु, नीलेश देसाई-इसरो के डायरेक्टर कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।
7 हजार राम भक्त होंगे शामिल
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024