Noida: गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.
गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.
3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट
वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.
रूट डायवर्जन प्लान
न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। अमित शाह ने कहा कि CAA कानून 2019 में पारित हुआ था और इस संबंध में नियम जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा, कि 'सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा. चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है। ' साथ ही कहा कि, 'CAA के खिलाफ मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है। सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है । जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं। यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.'
अबकी बार NDA को मिलेंगी 400 सीटें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि " लोकसभा चुनाव में BJP को 370 सीटें और NDA को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेंस नहीं है । जिसका कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्षी बेंच में बैठना होगा।
उत्तराखंड में UCC लागू करना एक सामाजिक बदलाव
समान नागरिक संहिता यानी UCC पर अमित शाह ने कहा कि यह एक संवैधानिक एजेंडा है, जिस पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर दिया था. उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना एक सामाजिक बदलाव है. इस पर सभी मंचों पर चर्चा की जाएगी और कानूनी राय ली जाएगी. एक धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म आधारित नागरिक संहिता नहीं हो सकती है."
क्या है CAA ?
CAA, 2021 संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है । जिसके तहत 1955 के नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है। जिसमें 31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना के लोकार्पण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पहले परियोजना का लोकार्पण किया और फिर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल चलने पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्षी नेताओं की खबर ली। साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भी बात की।
अमित शाह ने भरा अगले लोकसभा चुनाव में भी जीत का दम
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के पांच साल चलने पर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया। सिर्फ ये ही नहीं उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दम भरा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए। 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार आएगी। विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी।
ये भी पढ़ें: ‘कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए …’ सिर्फ 13 सेकेंड में युवक ने पुलिस को दिखाया ठेंगा, देखें वीडियो
काम पर लोगों के भरोसे पर क्या बोले अमित शाह?
गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार द्वारा बीते 10 सालों में किए गए कामों को भी गिनवाया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर एयर स्ट्राइक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्टाइक और एयर स्टाइक किया। कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया। देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है। आगे भी लोग काम पर भरोसा करेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024