Bulandsahar: उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में तीन वर्ष की वृद्धि को लेकर बुलंदशहर में विभिन्न जनपदों के नौजवानों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया।
6 साल में बदली यूपी की सूरत
इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी या तो मिलती नहीं थी। अथवा कुछ विशेष क्षेत्र के लोगों को मिलती थी। अगर मिलती भी थी तो वह भी कोर्ट के माध्यम से मिलती थी। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में योगी जी की सरकार आने के बाद लगातार भर्तियां हो रही हैं, वह भी बिना कोर्ट जाए। यह दूरगामी सोच का परिणाम ही है कि 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश की सूरत और सोच दोनों बदल चुकी है।
युवाओं ने जेवर और अनूपशहर विधायक को किया सम्मानित
बता दें कि 31 दिसंबर को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयु सीमा में की गई 03 वर्ष की वृद्धि से उत्साहित विभिन्न जनपदों के नौजवानों द्वारा टांडा स्टेडियम में आयोजित स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
तत्कालीन सरकारों में कोर्ट के माध्यम से मिलती थी युवाओं को नौकरी
ज़ेवर विधायक नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि "अब आप पुलिस की भर्ती परीक्षा को पास कर देश और प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। तत्कालीन सरकारों में प्रदेश के नौजवानों को भर्ती के लिए कोर्ट की शरण मे जाना पड़ता था, लेकिन आज प्रदेश के नौजवानों को योग्यता और मेहनत के दम पर नौकरी मिलती है।" अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नौजवानों के हित में लिया गया निर्णय आपके मनोबल को बढ़ाने वाला है।"
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024