अतीक की 'मन्नत' पर योगी सरकार का कब्जा, करोड़ों की आलीशान कोठी का कर दिया ऐसा हाल !


ग्रेटर नोएडा: माफिया डॉन अतीक अहमद भले ही मिट्टी में मिल गया हो लेकिन उसकी बेनामी संपत्ति पर लगातार योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. अतीक ही नहीं बल्कि उसके सभी करीबियों की योगी सरकार ने कमर तोड़ रखी है. हाल ही में योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बनी अतीक की आलीशान कोठी मन्नत को कुर्क किया है. एसपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर ये कार्रवाई की है. इस दौरान बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौजूद रही. पुलिस अफसरों की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित A-107 कोठी को कुर्क किया गया.

बेटे असद ने इसी कोठी में रहकर पढ़ाई की थी

बताया जा रहा है कि इसी कोठी में रहकर अतीक के बेटे ने एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. ऐसा दावा है कि अतीक की कोठी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है जिसे अतीक ने काली कमाई के जरिए बनाया था. इतना ही नहीं पुलिस को जांच के दौरान इस कोठी को काली कमाई के जरिए खरीदे जाने के दस्तावेज भी मिले थे. ये भी पता चला था कि उमेश पाल हत्यकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कुछ देर के लिए इस कोठी में भी छिपे थे.

90 के दशक में ली थी अतीक ने कोठी मन्नत

रिपोर्ट्स की मानें तो सेक्टर-36 में अतीक की करोड़ों की ये कोठी थी. जिसे पुलिस ने कुर्क किया है. ये करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला भूखंड है. जिस पर तीन मंजिला इमारत खड़ी हुई है. ऐसा बताया जाता है कि 2015 में बेटे असद ने यहां रहकर पढ़ाई की थी. इसके साथ ही कई बड़ी मीटिंग भी अतीक इसी कोठी में किया करता था. जहां बड़े बड़े माफियाओं का आना-जाना लगा रहता था. जब अतीक अहमद की तीन लोगों ने हत्या की थी तो ये कोठी खूब चर्चा में आई थी.

इनकम टैक्स दर्ज कर सकता है केस

बता दें अतीक की कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग टैक्स चोरी का केस दर्ज कर सकता है. बताया जा रहा है कि उसकी कई कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर सकता है. 2014 के बाद अतीक अहमद की कंपनियों ने कभी भी टैक्स नहीं दिया है. साल 2014 में पहली बार अतीक अहमद की तरफ से 10 लाख से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा गया था.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1