बिल्डर से परेशान शिकायतों को लेकर सांसद से मिलने पहुंचे अजनारा होम्स वासी, OC और CC जारी करने में देरी पर हुई चर्चा, महेश शर्मा का आश्वासन-जल्द खोली जाएंगी रजिस्ट्रियां

Greater Noida West: बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सेक्टर-16 B स्थित अजनारा होम्स के निवासी सांसद महेश शर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रखा। सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

OC और CC जारी करने में देरी

अजनारा होम्स सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के अलावा एक और मुद्दा लोगों के लिए मुश्किल का सबब है। सोसायटी के एन और ओ टावरों में सीसी यानि कम्लीट सर्टिफिकेट और ओसी (अधिभोग प्रमाणपत्र) जारी करने में देरी से संबंधित चल रहे मुद्दों को लेकर लोगों ने सांसद के सामने अपने समस्या को रखा। जिस पर सांसद महेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या को हल किया जाएगा।

'जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री'

सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनकर अपनी प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की भी बात कही। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रियां खोली जाएंगी।

'जल्द ही दिखेंगे सकारात्मक परिणाम'

सांसद महेश शर्मा से मिलने के बाद लोग भी आश्वासत नजर आए। लोगों को एक बार फिर से भरोसा जगा है कि उनकी परेशानियों को जल्द समाधान निकलेगा। सांसद महेश शर्मा से मिलने अजनारा होम्स सोसायटी के कई लोग पहुंचे थे। जिसमें गणेश दीक्षित, अतुल दीक्षित, नीरज गुप्ता, अभिषेक और प्रदीप बसंल शामिल थे।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1