सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से किया मना, तो डॉग लवर ने 'गैंग' के साथ मिलकर फ्लैट में घुसकर धमकाया!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों के चलते सुरक्षा का मामला संज्ञान में आया है। जहां पर बीती शनिवार रात को एक दंपति ने जब सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से मना किया, तो डॉग लवर न सिर्फ दंपत्ति से लड़ने लगी। बल्कि उनके घर तक जा पहुंची और धमकी देकर फरार हो गई।

डॉग लवर ने दंपत्ति को धमकाया

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर आए दिन डॉग लवर और सोसायटी निवासी आमने-सामने रहते हैं। ताजा मामला देर शनिवार रात देखने को मिला, जब सोसाइटी के बेसमेंट में एक दंपति अपनी कार पार्किंग कर रहा था। तभी वहां एक ‘महिला डॉग लवर’ कुत्तों को फीड कर रही थी। इस बात को लेकर जब दंपति ने मना किया, तो डॉग लवर लड़ने लगी। किसी तरह से वहां मामला शांत होने के बाद पीड़ित दंपति अपने फ्लैट में चले गए।

फ्लैट में जाकर दंपत्ति को धमकाया!

दंपत्ति के फ्लैट पर जाने के बाद मामला शांत समझा गया। लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद उनके फ्लैट में डॉग लवर महिला, अन्य दो महिलाओं के साथ आई। वो बदतमीजी करने लगी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी महिला धमकी देकर फरार हो गई। इस बात को लेकर पीड़ित और सोसाइटी वालों ने रात में ही पुलिस से लिखित शिकायत कर दी थी।

सोसाइटी में हुई मीटिंग

इस घटना को देखते हुए रविवार सुबह सोसाइटी में मीटिंग हुई। रविवार सुबह डॉग लवर से परेशान सोसाइटी वासियों ने मेंटेनेंस विभाग के साथ अवैध फिटिंग को लेकर मीटिंग की। जिसमें एबीसी रूल फॉलो होने की बात कही गई। हालांकि जानकारी के मुताबिक, मेंटेनेंस टीम की तरफ से सोसाइटी वासियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1