उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बीती मंगलवार रात को भी प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिती हो गई है। वैसे बीते मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक अक्टूबर तक ‘बुलडोजर एक्शन पर रोक’ की बात भी हुई थी। तो अब समाजावादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बारिश और बुलडोजर को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है।
कई जिलों में बाढ़, चल रहीं है नाव
उत्तर प्रदेश के के रिहायशी इलाकों में पानी इतना भर गया है कि नावें चलानी पड़ रही है। जिसकी खबर भी मीडिया में प्रकाशित की जा रही हैं। अब इसी को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर यूपी सरकार को ट्रोल कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा- बुलडोज़र बंद, नाव चालू …अगर उप्र की भाजपा सरकार ने बुलडोज़र का सकारात्मक सदुपयोग किया होता तो बाढ़ से बचाव हो सकता था। नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़!
'नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़'
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने की खबर को साझा किया है और लिखा कि नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़! आपको बता दें, उत्तर भारत में इस बार मानसून काफी दिनों से सक्रिय बना हुआ है। जिसकी वजह से गंगा, यमुना, सरयू समेत तमाम नदियों को जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में इन नदियों के आसपास स्थित इलाकों में बाढ़ के हालात है। रिहाइशी इलाकों में भी पानी भर गया. जिसकी वजह से चाहे प्रयागराज हो या वाराणसी और गोरखपुर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
बुलडोजर एक्शन पर कसां तंज
वैसे अखिलेश यादव ने बाढ़ पर भले ही यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो। लेकिन बुलडोजर एक्शन को लेकर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव के ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है कि बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वो भी उत्साहित है। सपा अध्यक्ष ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करनेवालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024