किसानों ने प्राधिकरण पर तालाबंदी का फैसला टाला, 22 जनवरी तक मांगें पूरी करने का दिया अल्टीमेटम

नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा ने बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर आन्दोलन का समर्थन किया है। किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा अथॉरिटी पर चल रहे आंदोलन में पहुंचे। आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान सभा के साथी उपस्थित रहे।

शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना:

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 10% का मुद्दे पर किसान सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चार महीने के आंदोलन के बाद समझौता किया था। उन्होंने बताया कि 10% का मुद्दा नोएडा ग्रेटर नोएडा से पास होकर शासन के अनुमोदन के लिए जा चुका है। बता दें किसान सभा ने 22 जनवरी तक का समय प्राधिकरण को शासन से अनुमोदन कराने के लिए दिया है। ऐसा न करने पर किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगी, जिसमें प्राधिकरण की तालाबंदी भी शामिल है।

लड़ाई है आर-पार की:

किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की है बिना जीते चैन से नहीं बैठेंगे। युवा नेता प्रशांत भाटी ने जोशीले नारे लगवाते हुए ऐलान किया कि किसान जागरूक हो चुके हैं और अब शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा एडवोकेट मुकुल नंबरदार, निरंकार प्रधान, गौरव यादव, मोहित यादव, दिनेश यादव, मोहित नागर सतीश गोस्वामी, रण सिंह मास्टर, मनवीर भाटी पप्पू ठेकेदार, सुरेंद्र भाटी भोजराज रावल निशांत रावल सुधीर रावल ने संबोधित किया।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1