जब 1500 रुपए के लिए 'खिलाड़ी कुमार' बने चपरासी, फिर किया वेटर का काम, 17 सेकेंड ने बदल दी ज़िंदगी

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार आज 9 सिंतबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार का रियल नाम राजीव ओम भाटिया है, उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ, लेकिन वो पले दिल्ली में। कहते हैं कि अक्षय को बचपन से ही एक्टिंग और मार्शल आर्ट का शौक था, जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरु कर दी थी। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार ने एक समय पर चपरासी और वेटर का भी काम किया है।

17 सेकेंड के रोल ने बदल दी जिंदगी

अक्षय कुमार के चाहने वाले वैसे तो करोड़ों हैं, लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया है। अक्षय की जिंदगी में 17 सेकेंड का काफी बड़ा योगदान रहा है। दरअसल, साल 1987, फिल्म ‘आज’ में एक्टर ने महज 17 सेकंड का रोल किया था, तब कोई जानता था कि वो आज इतनी बड़ी हस्ती बन कर उभरेंगे।

जब अक्षय कुमार ने किया चपरासी का काम

अक्षय कुमार के फैंस भली-भांति जानते हैं कि उन्हें मार्शल आर्ट का काफी शौक है। वो फिल्मों में आने से पहले मुंबई में मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर थे और उससे पहले उन्होंने कोलकाता के एक ट्रैवल कंपनी में चपरासी के तौर पर भी काम किया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया। अक्षय कुमार बैंकॉक में भी रहे हैं, जहां उन्होंने ‘मय थाई’ सीखा और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल की। उसी दौरान उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया, उस रेस्टोरेंट का नाम मेट्रो गेस्ट हाउस था, वहां पर उनकी शुरुआती सैलरी केवल 1,500 रुपए थी। फिर अक्षय कुमार को उनके मार्शल आर्ट के एक स्टूडेंट ने मॉडलिंग करने का आइडिया दिया। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपना नाम राजीव से अक्षय कर लिया और फिर अपना पोर्टफोलियो शूट कराया। कितनी दिलचस्प बात है कि जहां पर पहली बार उनका फोटोशूट हुआ था, वहीं पर आज उन्होंने अपना घर बनवाया है।

करियर बनाने के बाद सेट की पर्सनल लाइफ

नटराज स्टूडियो का चक्कर काटने के दौरान अक्षय की मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती कंपनी के मेकअप आर्टिस्ट नरेंद्र से हुई, जिन्होंने उनकी फोटो फिल्ममेकर प्रमोद को दिखाई। प्रमोद को फोटो काफी पसंद आईं, जिसके बाद उन्होंने अगली फिल्म ‘दीदार’ में अक्षय को लीड रोल के लिए उन्हें साइन कर 5 हजार रुपए का चेक भी दे दिया। जिसके बाद एक के बाद एक अक्षय ने फिल्मों में काम किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए। सक्सेसफुल करियर बनाने के बाद अक्षय ने साल 2001 में एक्टर राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। आज अक्षय कुमार एक सक्सेसफुल एक्टर के साथ ही फैमिली मैन के तौर पर भी जाने जाते हैं।

By Super Admin | September 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1