बागपत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 15 चोरी की बाइकें भी बरामद की हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय था और कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। गैंग के सदस्य बाइक की चाबी का गुच्छा लेकर घूमते थे और आसानी से वाहन चोरी कर लेते थे। वहीं गिरोह के कई सदस्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
फरार सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल बागपत पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई वाहन चोरी के मामलों में कमी लाने में काफी मददगार साबित होगी। फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024