Noida: नगली वजितपुर गांव स्थित सौहरखा खेल मैदान में तमाम सामाजिक मुद्दों पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सौंकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशेष सचिव IAS बी.एन सिंह ने युवाओं से शिक्षा, खेल, पर्यावरण, ग्रामीणक्षेत्रों में रोजगार, राजनीतिक अन्य कई जनहिस के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और जरूरी टिप्स दिए।
विशेष सचिव ने कहा कि शहरीकरण की चकाचौंध में आज ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं शासन सत्ता की ऊपरी पटल तक पूरी तरह से नहीं पहुंच रही हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई प्रकार की दिक्कतों से गुजरना होता है। ग्राणीमों की समस्याएं मुख्य पटल तक न पहुंचने के कारण उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे परिवेश में समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
मुख्य पटल तक नहीं पहुंच रही समस्याएं, ग्रामीण इलाके विकास से दूर
विशेष सचिव IAS बी.एन सिंह ने कहा कि शासन सत्ता तक ग्राणीण क्षेत्रों की समस्याएं पूरी तरह से न पहुंचने की वजह से अभी भी ये क्षेत्र विकास से दूर हैं। ऐसे माहौल में ग्रामीण विकास की मुख्य धरा से पिछड़ रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र विकाश की दशा में काफी पीछे हैं।
जल को बचाने के लिए पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक
जागरुरकता कार्यशाल में वरिष्ठ पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि नौएडा जैसे आधुनिक शहर में जल स्तर लगातार घट रहा है। घटते जल स्तर व पर्यावरण को बचाने के लिए गम्भीरता से बड़े पैमाने पर कार्य करने की जरूरत है। पर्यावरण व भू जल बचाने के लिए हम सभी को एक आने की जरूरत है। हमें आज से ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करने की जरूरत है।
Comments 0