यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मंगलवार इस मानसून सत्र का दूसरा दिन था. इस सत्र के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान तो ला दी मगर किसी के पुराने घावों को कुरेद दिया. वो कहते हैं ना हंसी-हंसी में दिल की भड़ास निकाल देना. बस कुछ वैसा ही हुआ. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवपाल यादव ने एक दूसरे पर हंसी- हंसी में गहरे तंज कस दिये.

सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सपा की यूपी में हुई बड़ी जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली का रुख कर लिया और विधायकी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल की ताजपोशी नेता प्रतिपक्ष की खाली सीट पर हो सकती है, लेकिन अखिलेश यादव ने शिवपाल की जगह सात बार विधायक रह चुके माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी थमा दी. इसी बात पर सीएम योगी ने विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसा. प्रश्नोत्तर काल के दौरान जैसे ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय प्रश्न पूछने के लिए सदन में खड़े हुए तो सीएम योगी ने कहा कि आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग बात है कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया. हमेशा ही चाचा बेचारा हर बार मात खा जाता है. उनकी नियति ऐसी ही है क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. वहीं सीएम योगी के इस बयान के बाद पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.

गच्चा तो आपने भी हमें दिया है- शिवपाल
सीएम योगी आदित्यनाथ के तंज पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमें कोई गच्चा नहीं मिला. शिवपाल ने कहा कि मैं पहले पीछे बैठता था. फिर हमें नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिली, तो बगल में आ गए हैं. तो गच्चा हमें नहीं मिला. हम तो आपके संपर्क में 3 साल तक रहे तो आपने भी हमें गच्चा दिया है. 2027 के चुनाव में आपके डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे और हम लोग उधर बैठेंगे. शिवपाल के इस पलटवार के बाद पूरा सदन ही हंसी में डूब गया और सीएम योगी भी ठहाके लगाकर हंसते नजर आए.