प्रधानमंत्री मोदी और वाराणसी के लिए कल का दिन काफी बड़ा है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 14 मई को काशी से अपना नामांकन करने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी के नामांकन को लेकर शहर भर में धूम मची हुई है। इसके लिए पूरे वाराणसी शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी नामांकन से पहले रोड शो भी करने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी का मंगलवार को होने वाला नामांकन बेहद खास माना जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह खुद मां गंगा हैं। इस साल 14 मई का दिन मां गंगा के लिए विशेष महत्व रखता है। आपको बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद बनने के बाद से ही गंगा नदी को अपनी मां जैसा बताते रहे हैं।
पीएम सुबह करीब 11.40 पर नामांकन करेंगे
पीएम मोदी ने नामांकन के लिए 14 मई की तारीख को चुना है। सुनने में ये एक समान्य सी बात है लेकिन पंचाग के अनुसार ये दिन मां गंगा के लिए भी विशेष महत्व रखता है। इस साल 14 मई को गंगा सप्तमी का महापर्व है। गंगा सप्तमी को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इस दिन ही गंगा नदी का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 14 मई की सुबह करीब 11.40 पर नामांकन करेंगे। गंगा सप्तमी के दिन अगर बात शुभ मुहूर्त की करें तो वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 मई 2024 की शाम 5.20 बजे शुरू होकर 14 मई शाम 6.49 बजे तक रहेगी। पीएम मोदी मंगलवार को अपने नामांकन से ठीक पहले अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान करेंगे। इसके बाद वह काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। मंदिर में दर्शन करने के बाद वह एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।
नामांकन में 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के नामांकन के समय 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री समेत 36 वीआईपी मौजूद रह सकते हैं। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम मोदी के नामांकन को पूर्ण कराने की खास तैयारी की है।
Comments 0