स्टंटबाजों पर नकेल कसने के प्रशासन के सभी पैंतरे धराशाई होते नजर आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आए दिन स्टंटबाज स्टंट करते नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे दो लड़के गाड़ी की खिड़कियों पर बैठे सफर करते नजर आए। वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज स्पीड कार की दोनों खिड़कियों के शीशे पर दो लड़के बैठे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं और एक हादसे को दावत दे रहे हैं। फिलहाल देखना होगा कि इन स्टंटबाजों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments 0