Greater Noida: थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया। आईटी कंपनी कोफोर्ज के बंद पड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की सफाई करने उतरे कंपनी के ही तीन कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। तीनों की पहचान दनकौर के गांव हतेवा निवासी मोहित, कानपुर देहात के गणेशगंज निवासी हरि गोविंद और मथुरा के थाना बरसाना निवासी अंकित के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।


फायर ब्रिगेड की मदद से कर्मचारियों को बाहर निकाला
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात पीआरवी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन कर्मचारी टैंक में डूब गए हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों को फायर ब्रिगेड की मदद से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलवाकर अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया।


केमिकल लेकर उतरे, फिर भी नहीं बची जान
मोहित, हरि गोविंद और अंकित कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है। तीनों कर्मचारी सोमवार की सुबह ड्यूटी पर आए थे। दोपहर में हुई बारिश के बाद कंपनी के एसटीपी में पानी भर गया। ओवरफ्लो होने पर तीनों कर्मियों को बुलाकर प्लांट के वाटर टैंक से सीवर साफ करने को कहा गया। सोमवार देर शाम तीनों कर्मचारी पॉली एल्युमीनियम क्लोराइड लेकर प्लांट में उतरे। कर्मचारियों के मुताबिक पानी के संपंर्क में आते ही केमिकल से गैस बनने लगी। प्लांट में अंदर तीनों कर्मचारियों बेहोश हो गए थे। थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। संबंधित कम्पनी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है