गौतमबुद्ध नगर जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में शाहबेरी सहित अन्य पांच गांवों के लोगों ने दिया धरना। इस दौरान सुरजपुर स्थित DM ऑफिस में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंच गई और बिजली संकट को लेकर धरना प्रदर्शन किया। दरअसल शाहबेरी सहित अन्य पांच गांवों में पिछले 40 दिन से चल रहे बिजली संकट से जो त्राहिमाम मचा हुआ है। आपको बता दें कि दो दिन पहले शाहबेरी गांव के नेतृत्व में हुई महापंचायत में सर्वसम्माति से धरना प्रदर्शन को लेकर फैसला हुआ था।
डीएम के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना
जिसके बाद जिलाधिकारी ने आंदोलन कर रहे शाहबेरी के प्रतिनिधियों को बुला कर उनकी समस्या सुनी और तत्काल दादरी SDM को फोन कर निर्देश दिया कि पटवारी को ले जाकर सरकारी भूमि को चिन्हित कर बिजली विभाग को उपलब्ध करवाएं। ताकि शाहबेरी के लिए अलग से पूरी तरह बिजली सप्लाई के लिए फीडर बन सकें। इस आश्वासन के बाद सभी प्रदर्शन कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 24 घंटे बिजली सप्लाई के सख्त आदेश के बावजूद बिजली विभाग और प्रशासन उनके आदेश की अवेहलना कर रहा है। अब हम लोगों को डीएम ने आश्वासन दिया है तो हमलोग कुछ दिन देखते है। हम डीएम के आश्वासन पर इस आंदोलन को फिलहाल समाप्त करते हैअगर फिर भी इस समस्या का जल्द सामाधान नहीं निकला तो हम फिर इससे बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसका कारण ये है कि 2024 के चुनाव परिणाम के बाद जनता जाग चुकी है।
प्रदर्शन में मौजूद रहे लोग
इस दौरान गांव के अनिल चौधरी, राजीव शर्मा, पंकित कौशिक, विवेक दुबे, वेद शर्मा, अभिजीत शर्मा, मनीष कुमार, शिन्टु त्यागी, विमल पांडे, प्रविण माथुर, विरेंद्र जोशी, भुपेद्र सिंह, सुशील फॉजी समेत सभी आंदोलनकारी मौजूद रहे।
Comments 0