लोकसभा चुनावों का कल रिजल्ट आने वाला है। जहां प्रत्याशियों के बीच सीटों को लेकर ऊहापोह जारी है। तो वहीं प्रशासन को इस बात की चिंता है कि काउंटिंग के दौरान आम जनता से लेकर, कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों की किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी के तहत गौतबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। मतगणना के मद्देनजर कुछ नियमित रूट बंद किए गए हैं। जबकि कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं।
ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना फूल मण्डी परिसर फेस-2 जनपद गौतमबुद्ध नगर पर होगी। इस दौरान आपातकालीन वाहनों पर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा और ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। इसके अलावा दर्शक, समर्थक, कार्यकर्ता अपने वाहनों को फूलमण्डी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग और 1 किलोमीटर के दायरे में पार्क नहीं कर सकेंगे। यदि कोई वाहन सार्वजनिक मार्ग पर खड़ा पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर - 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments 0