रबूपुरा में ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के गांव चांदपुर में चल रहे विकास कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ की समस्या से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. कीचड़ में फिसलने से चोटिल होने के साथ ही गंदगी की भरमार से संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भी ठेकेदार मनमानी से बाज नहीं आ रहा है. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है मामले की शिकायत प्राधिकरण अधिकारियों व मुख्यमंत्री से की जाएगी.
विकास कार्य में ठेकेदार कर रहा मनमानी
ग्रामीणों के मुताबिक चांदपुर गांव में यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य के चलते सीवर व नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार ने सीवर डालने के लिए गांव के मुख्य मार्ग पर खुदाई कर दी है और आवागमन के लिए किसी अन्य रास्ते को दुरुस्त नहीं किया गया है. यह रास्ता आछेपुर, पारसौल, भट्टा व दनकौर से होते हुए विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ता है. जिसके चलते ग्रामीणों के साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं. जिस पर खुदाई करने के बाद कार्य छोड़ दिया गया है और गांव के पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. गांव का गंदा पानी इस मार्ग से बहता है. सड़क पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं और गंदगी का अंबार लगा है. आए दिन इस मार्ग से गुजरने वाले लोग कीचड़ में फिसल कर चोटिल हो रहे हैं.
सीएम योगी से ग्रामीण करेंगे शिकायत
इसके साथ ही विगत एक सप्ताह से कोई कार्य यहां नही किया जा रहा है. जबकि इस संबंध में कई बार विभिन्न अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. गंदगी व कीचड़ से लोगों को आवागमन तो परेशानी हो ही रही है. साथ ही गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. जिससे संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. जिसके चलते ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है और वह अब मामले की शिकायत यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक व मुख्यमंत्री से करेंगे.
Comments 0